Crime

जमशेदपुर में फायरिंग मामले का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के बिष्टूपुर में शिवम घोष (22) पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। घटना 19 फरवरी को दोपहर 1:10 बजे हुई थी,

जब शिवम घोष पर गोली चलाई गई और सभी आरोपी मौके से बाइक से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज करते हुए आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तारियां कीं। इस दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक, गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि, हथियार की बरामदगी के लिए अभी प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज विभर, विशाल विभर, सोएब अख्तर उर्फ शिबू, सोमेश राव उर्फ एल सोमेश, मो. आशिफ, परवेज खान उर्फ कैश खान और सोनू झा उर्फ विकास कुमार झा शामिल हैं।

ये आरोपी कदमा लिंक रोड, शास्त्रीनगर और टेल्को क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार अन्य संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही, अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

Related Posts