Regional

माँ समलेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार और विद्यालय भवन निर्माण की माँग, सांसद और विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:नोवामुंडी के कोटगढ़ में माँ समलेश्वरी मंदिर हातनाबेडा कोर समिति और विभिन्न विद्यालयों की प्रबंधन समितियों ने सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के विधायक जगत माझी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंदिर समिति ने माँ समलेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार और मुख्य तोरण द्वार निर्माण की माँग की,

जबकि विद्यालय प्रबंधन समितियों ने टाटा स्टील से मिलने वाले वार्षिक अनुदान को नियमित रूप से जारी रखने और डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से विद्यालय भवन निर्माण कराने की माँग रखी।

सांसद जोबा माझी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार और विद्यालय भवन निर्माण को लेकर संबंधित विभागों से बातचीत की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मंदिर समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएँ, स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Posts