Crime

पंजाब में हादसा मंडी गोबिंदगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, बच्चे समेत चार लोगों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पंजाब : मंडी गोविंदगढ़ में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बच्चे समेच चार लोगों की मौत हुई है।

पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बच्चे समेच चार लोगों की मौत हुई है।

मरने वालों में एक बच्चे, महिला और दो पुरुष हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग जालंधर के रहने वाले हैं। पुलिस मृतकों की जानकारी जुटाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हादसा मंडी गोबिंदगढ़ नेशनल हाईवे सरहिंद से मंडी गोविंदगढ़ की ओर गोल्डन हाइट होटल के सामने हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

Related Posts