Regional

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखंड ज्योति कलश यात्रा का आगमन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हरिद्वार से 16 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हुई । अखंड ज्योति कलश यात्रा का आगमन सोमवार की संध्या चिरिया नगरी में हुआ ।

रथ के स्वागत में चिरिया गायत्री परिवार के परिजनों के साथ- साथ स्थानीय ग्रामीण भाई बहने भी उमड़ पड़े ।

शिव मंदिर प्रांगण में विराट दीप महायज्ञ प्रज्ञा गीत के साथ संपन्न हुआ । दीप महायज्ञ के उपरान्त प्रसाद और भोग का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र दास और द्वारिका दास ने किया ।संगीत सार्थक नेवार और उनके साथियों ने दिया । टोली के साथ सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक श्री परमेश्वर महतो जी भी साथ में थे ।माता गायत्री की पूजा एवं अर्चना में महिलाओं का झुंड सेल चिड़िया महाप्रबंधक कार्यालयके समक्ष उमड़ना हुआ दिखा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा, धरमु, डेले, पुजारी व अन्य का सहयोग सराहनीय रहा ।

Related Posts