Crime

जमशेदपुर: गरीब नवाज कॉलोनी फायरिंग कांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई निवासी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की (23), मो. अरमान उर्फ पलला (20), कदमा शास्त्रीनगर निवासी समीर कालिंदी (19) और बिष्टुपुर धतकीडीह निवासी निखत परवीन उर्फ पूजा (30) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक स्मार्टफोन और एक स्कूटी जब्त की है।

मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी ने बताया कि 16 फरवरी की मध्य रात्रि गरीब नवाज कॉलोनी में मो. खुर्शीद उर्फ भाकुड़, निजाम और मुर्शिद के बीच आपसी लड़ाई झगड़े में फायरिंग की घटना हुई थी। इस कांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) तौकीर आलम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया था। इस टीम की निगरानी पुलिस अधीक्षक (नगर) कर रहे थे।

छानबीन के दौरान पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई रेलवे ब्रिज के पास चार संदिग्ध व्यक्ति, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Posts