Sports

अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25*  *पश्चिमी सिंहभूम ने पलामु को 75 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने पलामु को 75 रनों से पराजित कर न सिर्फ क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का किया बल्कि अंक तालिका में अपने चारों मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहूँच गई। अब क्वार्टर फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम के साथ 3 मार्च को लातेहार में ही होगा।

जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेले गए आज के मैच में टॉस पलामु के कप्तान ने जीता तथा पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित पचास ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। मध्यमक्रम के बल्लेबाज राजीव रंजन ने पंद्रह चौके की मदद से 89 नाबाद रन तथा सुमित शर्मा ने भी पंद्रह चौके की सहायता से 87 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में ललित सिंह ने 29, कप्तान अजित कुमार सिंह ने 22, सिद्धार्थ अग्रवाल ने 17 तथा अनिश कुमार गुप्ता ने 15 रनों का योगदान दिया। पलामु की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज वर्मा, अभिनव कुमार एवं अनिकेत कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि चैतन्य पिपलानी एवं विकास कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलामु की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया परंतु 49.5 ओवर खेलकर 221 रन ही बना सकी और 75 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। पलामु की ओर से अभिनव सिंह राठौड़ ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 51 रन तथा उद्घाटक बल्लेबाज स्पर्श राज ने पाँच चौके की सहायता से 50 रन बनाए।

पश्चिमी सिंहभूम की ओर से कप्तान अजित कुमार सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट, ललित सिंह ने 42 रन देकर तीन विकेट तथा तन्मय तंतुबाई ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। गौरव सिंह एवं आशीष कुमार सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाज राजीव रंजन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का चेक मैच पर्यवेक्षक सुब्रतो घोष ने प्रदान की।

Related Posts