Regional

वर्तमान सरकार को युवाओं के रोजगार और भविष्य की चिंता नहीं : पूर्णिमा साहू*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू द्वारा जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज से संबंधित सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने जानना चाहा कि प्रोफेशनल कॉलेज की कब से शुरुआत होगी। इसके जवाब में बताया गया कि प्रोफेशनल कॉलेज को अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। यह अभी प्रक्रियाधीन है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सरकार की मंशा राज्य के लोगों को रोजगार देने की नहीं है।

मंत्री जी ने अपने उत्तर में इसे स्वीकार किया है कि जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज की शुरुआत होने से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों का कौशल विकास होता और उनको रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।

 

वर्ष 2019 में ही इस भवन का उद्घाटन हो गया था, लेकिन आधारभूत संरचना के आभाव में पिछले 5 वर्षों में यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई।

इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार को ना तो युवाओं के रोजगार की चिंता है और ना ही भविष्य की चिंता है। इस कारण बड़ी संख्या में युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज को शुरू करने के लिए कोई एक निर्धारित समय बताने का कष्ट करें।

Related Posts