Regional

महकुम्भ से लौटने के दौरान कार दुर्घटना में सांसद महुआ मांझी घायल, बेटे बहू भी अस्पताल में भर्ती*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : लातेहार जिले में एक कार दुर्घटना हुई, जिसमें राज्यसभा सांसद महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई, जब उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सांसद महुआ मांझी (उम्र 65 वर्ष), उनके पुत्र सोमबीत मांझी (42 वर्ष), बहु कृति श्री वास्तव मांझी (36 वर्ष) और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हुए हैं।

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने सांसद महुआ मांझी को बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर होने का पता लगाया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित औरकिड अस्पताल रेफर कर दिया।

सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि उनका परिवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा था। कार चलाते समय नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।

Related Posts