Crime

आरआईटी पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, टेंपो और चोरी का सामान बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: आरआईटी पुलिस ने घरों से चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरआईटी पुलिस ने 26 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक टेंपो पर सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस की गाड़ी देखकर भागते हुए देखा। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल के रूप में हुई है। दोनों पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं और जेल जा चुके हैं।

आरआईटी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वर्तमान में बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा में रहते थे। पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, जहां से चोरी के कई सामान बरामद किए गए। जांच में पता चला कि इन चोरों ने 16 जनवरी को बंतानगर धोबोडूंगरी स्थित एक टावर के पास स्थित घर में भी चोरी की थी। पुलिस ने इस चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपो भी जब्त कर लिया है।

 

बरामद सामानों में होम थिएटर, मिक्सी, ताला काटने वाला कटर, लोहे के औजार आदि शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

इस छापेमारी दल में सब-इंस्पेक्टर राजकुमार शाह, सतीश बालमुचू, हसनैन अंसारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Posts