Crime

तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के टाटा-हाता मार्ग पर सुंदरनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सुंदरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, और सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। हादसे में घायल युवकों में से एक की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निवासी शंकर सामद के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक का नाम करण किस्कू है, जो पोटका का रहने वाला है। तीसरे घायल की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Posts