Regional

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने खनन अधिकारी से की मुलाकात, बालू चोरी और भ्रष्टाचार पर जताई चिंता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जमशेदपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश भाजपा समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला खनन अधिकारी सतीश कुमार नायक से मुलाकात कर जिले में बालू चोरी और इससे जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि बालू माफिया और सरकार के मंत्री एवं विधायकों की मिलीभगत से सैकड़ों ट्रक और हाइवा के जरिए घुड़ा बांधा, धालभूमगढ़ और स्वर्णरेखा नदी के तट से अवैध रूप से बालू की चोरी हो रही है।

देवेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकारी अधिकारी इस अवैध बालू खनन को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं, क्योंकि कट मनी के रूप में करोड़ों रुपये मुख्यमंत्री, मंत्री और सत्ताधारी विधायकों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज निगम के माध्यम से जिले में केवल एक ही वैध घाट, जो बनकट्टा (बहरागोड़ा) में स्थित है, से 12 फरवरी से बालू का चालान कटना शुरू हुआ है, लेकिन वहां भी मात्र 6.5 एकड़ क्षेत्र में ही बालू का उठाव संभव हो पा रहा है।

ठेकेदारों का कहना है कि जिले में सरकारी दरों पर बालू उपलब्ध नहीं हो रही है और बालू माफिया को मनमाने दाम देकर ही इसकी खरीद संभव हो रही है। देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार के लगभग साढ़े पांच वर्षों के कार्यकाल में बालू और गिट्टी की नीलामी नहीं हुई, जिससे सरकार का खजाना खाली हो गया, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोगों ने करोड़ों रुपये का अवैध लाभ कमा लिया।

उन्होंने मांग की कि यदि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, तो अकेले पूर्वी सिंहभूम जिले में ही 200 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की सत्ता के शीर्ष पर बैठे सफेदपोश जनप्रतिनिधियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Related Posts