कोतवाली थाना के SI को ACB ने 5 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* एसीबी ने रांची के कोतवाली थाना के एक दारोगा को पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। दारोगा एक व्यक्ति को मोबाइल थाना से छुड़ाने के नाम पर घूस मांग रहा था। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को कोतवाली थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आरोपी का एक महंगा मोबाइल फोन भी थाना के द्वारा जब्त किया गया था। इस केस का आईओ ऋषिकांत ही था। मोबाइल को थाना से छोड़ने के लिए दारोगा ऋषिकांत पीड़ित से पांच हजार रुपये मांग रहे थे। जिसके बाद आरोपी के भाई ने एसीबी से संपर्क किया।
पीड़ित के द्वारा पैसा मांगे जाने की लिखित शिकायत एसीबी में की गयी। जिसके बाद एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें दारोगा के ऊपर लगे आरोपों को सही पाया गया।
जिसके बाद एसीबी ने शिकायतकर्ता को अपने द्वारा दिए गए पैसे लेकर दारोगा ऋषिकांत के पास भेजा।
इस बीच जैसे ही शिकायतकर्ता के द्वारा दारोगा को पांच हजार रुपये दिए गए। वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।