Sports

मीडिया कप क्रिकेट 2025: सुवर्णरेखा एकादश बना चैम्पियन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मीडिया कप क्रिकेट 2025 के फाइनल मुकाबले में सुवर्णरेखा एकादश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खरकई एकादश को आठ विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।

खरकई एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। देवाशीष ने 46 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कुंवर हेब्रम ने 37 गेंदों में 46 रन जोड़े। सुवर्णरेखा एकादश की ओर से रणधीर सिंह ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम की गेंदबाजी को संतुलन प्रदान किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुवर्णरेखा एकादश की शुरुआत शानदार रही। टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। आनंद कुमार ने 43 गेंदों पर 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि रणधीर सिंह ने 39 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। खरकई एकादश की ओर से अमित केसरी ने एक विकेट लिया।

इस रोमांचक मुकाबले के बाद पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अभिषेक सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज, रणधीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, तथा ललित को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल भावना दिखाने के लिए हुडको और दोमुहानी को संयुक्त रूप से फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।

सुवर्णरेखा एकादश की इस शानदार जीत के साथ मीडिया कप क्रिकेट 2025 का समापन हुआ। टीम ने अपने संतुलित प्रदर्शन और बेहतरीन सामंजस्य के दम पर इस खिताब को अपने नाम किया।

Related Posts