सड़क दुर्घटना में बीटेक छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-2 निवासी 22 वर्षीय अनिकेत सिंह की गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घर के इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनिकेत गुरुवार सुबह अपनी मां को पड़ोसी दोस्त अक्षित के घर जाने की बात कहकर निकला था। बाद में वह अक्षित के साथ स्कूटी से एनएच-33 स्थित पीपला में रहने वाले अक्षित के भाई अनुराग के घर चला गया। वापसी के दौरान एमजीएम थाना क्षेत्र के गुरमा के पास उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
दुर्घटना में अनिकेत और उसके दोस्त का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अनिकेत की मौत हो गई।
मृतक के पिता प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि अनिकेत अलकबीर कॉलेज से डिप्लोमा करने के बाद गालूडीह से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी में घर आया हुआ था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया है।