तेज रफ्तार कार सवार ने मचाया कहर, आक्रोशित भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार से कार चला रहे एक युवक ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना करीब शाम 7:30 बजे की है, जब शेरे पंजाब चौक से गुजरते हुए कार सवार युवक ने एक ऑटो, बाइक सवार और एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी युवक कार रोकने के बजाय तेज गति से भागने की कोशिश करने लगा, जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बेकाबू होकर तेजी से गाड़ी चला रहा था और दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं रुक रहा था। गुस्साए लोगों ने उसका पीछा किया और उसे आदित्यपुर थाना के पास दबोच लिया।
आक्रोशित भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर क्लास ली और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद आदित्यपुर थाना रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।