Law / Legal

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी, CID और ACB की कमान फिर सौंपी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* झारखंड पुलिस के शीर्ष अधिकारी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता को अब अपराध अनुसंधान विभाग (CID) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

गौरतलब है कि जब सरकार ने अनुराग गुप्ता को झारखंड का नियमित डीजीपी नियुक्त किया था, तब उन्होंने स्वेच्छा से CID और ACB के पदों का अतिरिक्त प्रभार छोड़ दिया था।

लेकिन अब, परिस्थितियां बदल गई हैं। झारखंड में लगातार बढ़ रहे संगठित अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।

Related Posts