Regional

सांसद जोबा माझी ने सोनुवा में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले खाद्य गोदाम का उद्घाटन किया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सोनुवा में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सोनुवा प्रखंड के बेगुना गांव में एक नए सरकारी खाद्य गोदाम भवन का उद्घाटन किया। इस गोदाम की क्षमता एक हजार मीट्रिक टन है, और इसका निर्माण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंतर्गत चाईबासा भवन प्रमंडल विभाग द्वारा किया गया है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए आई है।

उद्घाटन समारोह के बाद सांसद जोबा माझी ने गोदाम भवन का निरीक्षण किया और भवन में मौजूद दरारों तथा पानी निकासी की व्यवस्था में खामी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस गोदाम के चालू होने से सोनुवा में पीडीएस तहत वितरण किए जाने वाले अनाज के रख-रखाव में आसानी होगी और पुराने गोदाम पर बोझ कम होगा।

सांसद ने गोदाम परिसर में चारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि अनाज को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू,

पंचायत मुखिया सुप्रिया बोदरा, पूर्व प्रमुख उमेश माझी, सहायक गोदाम प्रबंधक विजय विश्वकर्मा, तथा झामुमो कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Posts