चाईबासा में कल्याण मंडप का शिलान्यास, मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा— जनहित में कार्य जारी रहेगा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। चाईबासा के टूंगरी में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन मंत्री तथा सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरूवा ने रविवार को विधायक निधि से बनने वाले कल्याण मंडप का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज चाईबासा के सदस्यों ने हर्ष जताते हुए मंत्री का आभार व्यक्त किया।
समारोह में हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अंजू राठौड़ ने किया, जबकि स्वागत भाषण कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज चाईबासा के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन मोहन भाई चौहान ने किया।
इस दौरान समाज के नन्हे बच्चों ने पारंपरिक तरीके से मटकी लेकर मंत्री का स्वागत किया। समाज के वरिष्ठ सदस्य भरत राठौड़ एवं दिलीप टांक ने मंत्री दीपक बिरूवा को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, महिला समिति की ओर से पल्लवी राठौड़, ज्योति परमार और पुनिता वेगड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का अभिनंदन किया।
समाज को मिलेगा सांस्कृतिक आयोजनों का लाभ
समारोह में वरिष्ठ सदस्य राजेश बिसंजीत राठौड़ ने कहा कि कल्याण मंडप के निर्माण से समाज में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की संभावनाएं बढ़ेंगी। यह सामाजिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जिससे समुदाय को एक नई पहचान मिलेगी।
समारोह में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दरबारा, भारत राठौड़, भावेश राठौड़, दिलीप टांक, संजय परमार, चंपक राठौड़, मणिलाल पटेल, दिव्या बेन राठौड़, गिरीश राठौड़, अंजू बेन राठौड़, पल्लवी राठौड़, ज्योति राठौड़ और नर्मता बेगड़ सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंत्री दीपक बिरूवा ने अपने संबोधन में कहा कि जनहित में उनके विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और समाज के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।