Crime

गढ़वा में नहर किनारे कैंप से मिला प्रतिबंधित मांस, गार्ड के विरोध पर मजदूरों ने की मारपीट, 9 गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मध्या गांव में स्थित एक निर्माण कंपनी के कैंप में प्रतिबंधित मांस मिलने से हड़कंप मच गया। जब कैंप के गार्ड ने इसका विरोध किया, तो वहां मौजूद बंगाल के मजदूरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ने लगी।

घटना का पूरा विवरण

 

गढ़वा थाना क्षेत्र में स्थित शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी फोरलेन सड़क का निर्माण कर रही है। इसी कंपनी का एक कैंप हूर मध्या गांव में नहर के पास बना हुआ है, जहां 9 मजदूर और एक गार्ड रहते हैं।

शनिवार की सुबह, जब एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कैंप में आया और प्लास्टिक के झोले में कुछ सामान लेकर पहुंचा, तो गार्ड गोविंद चौधरी ने उससे पूछताछ की। पहले तो लोगों ने इसे चिकन बताया, लेकिन जब गार्ड ने झोला खोलकर देखा, तो उसमें प्रतिबंधित गो-अंश मिला। इस पर गार्ड ने विरोध जताया, तो कैंप में मौजूद मजदूरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

ग्रामीणों की भीड़, योगी सेना की चेतावनी

 

घटना की भनक लगते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। योगी सेना के विपुल धर दुबे भी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के कार्यों में संलिप्त हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस ने 9 मजदूरों को किया गिरफ्तार

 

सूचना मिलते ही एसडीपीओ नीरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस ने कैंप में मौजूद 9 मजदूरों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। ये सभी पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर निवासी बताए जा रहे हैं।

 

एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस की बरामदगी हुई है, जिसे जब्त कर पशु चिकित्सक से जांच कराई जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts