Crime

गुमला में पत्नी ने लाठी से पीटकर की पति की हत्या, शराब पीने की आदत से थी परेशान*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बसाईर टोली गांव में पति के शराब पीने से परेशान पत्नी ने गुस्से में लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सविता देवी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय अजीत रौतिया गांव के एक घर में शराब पी रहा था। उसकी पत्नी सविता देवी किसी काम से वहां पहुंची और जब उसने अपने पति को शराब पीते देखा तो गुस्से में आ गयी। उसने पति को शराब पीने से मना किया, लेकिन दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान सविता ने वहां पड़ी लाठी उठाई और अजीत पर कई बार वार कर दिया। इससे अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद सविता ने घायल अजीत को घर लाकर मरहम-पट्टी की। उस समय घर में कोई नहीं था। लेकिन शाम होते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को गांव के मुखिया सुशील दीपक मिंज को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी कुंदन चौधरी को सूचना दी। पुलिस ने सविता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल लाठी भी जब्त कर ली।

इस घटना के बाद अजीत और सविता के 3 बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। उनका 16 वर्षीय बेटा राहुल रौतिया नौवीं कक्षा में पढ़ता है और ट्रैक्टर चलाकर परिवार की मदद करता था। अब पिता की मौत और मां की गिरफ्तारी के बाद इन बच्चों के पालन-पोषण की चिंता बढ़ गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts