Regional

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का महा रक्तदान शिविर थर्ड मार्च को , तैयारियां पूरी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन संस्थापक दिवस अर्थात थर्ड मार्च के इस्पात उद्योग के जनक टाटा साहब के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। इसे लेकर टेल्को लेबर ब्यूरो के पास यूनियन कार्यालय परिसर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । रक्तदान शिविर को सरल और सुलभ बनाने के लिए यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर्स , यूनियन पदाधिकारियों समेत यूनियन के शुभचिंतकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं आरके सिंह स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं।

आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल बनाया गया है। जिसके भीतर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। रक्तदाताओं के सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, रक्त नमूना की जांच से लेकर बेड़ों की संख्या बढ़ा दी गई है। ताकि भीड़ को कम किया जा सके। खास बात यह है कि यूनियन बहुत बड़ा लक्ष्य बनाकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।

रक्तदाताओं को यूनियन की ओर से उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने की बात सामने आ रही है। वहीं रक्तदाताओं के लिए चाय , कॉफी , नाश्ता एवं सादा भोजन का प्रबंध रहेगा। उधर रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सासंद , विधायक, मंत्री समेत शहर के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने लोगों से रक्तदान की अपील की है।

रक्तदान शिविर में होगा निम्न व्यवस्था।

आगामी 3 मार्च को आहुत रक्तदान शिविर में आगंतुकों के सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या 7 तथा रक्त नमूना जांच काउंटर की संख्या 3 रहेगी । जबकि रक्तदान के लिए बेडों की संख्या 48 रहेगी। रिफ्रेशमेंट के लिए चाय , कॉफी , नाश्ता एवं दोपहर में सादा भोजन का प्रबंध रहेगा। ताकि रक्तदाता सहजता एवं सरलता से रक्तदान कर सकें।

शहरवासियों से अध्यक्ष , महामंत्री ने किया रक्तदान का अपील

यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से टाटा मोटर्स के सभी मजदूर भाईयों समेत विभिन्न कंपनियों के कामगारों तथा शहर के रक्तदाताओं से टाटा साहब के जन्मदिन पर लेवर ब्यूरो प्रांगण स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में आकर रक्तदान करने की अपील की है। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी से जब शहर जूझ रहा था तब रक्त की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय पहली बार 2021 में लिया था , तब से लगातार रक्तदान शिविर जारी है। मजदूर भाईयों समेत शहरवासियों का इसमें भरपूर सहयोग भी मिला ।

संस्थापक दिवस पर दस हजार जलेंगे दीप

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्थापक दिवस के अवसर पर टेल्को कॉलोनी स्थित आम बगान मैदान में दस हजार दीप जलाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कॉलोनीवासी समेत शहर के लोग टाटा साहब के जन्मदिन पर अपने – अपने घरों पर दीप जलाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। इस वर्ष भी 3 मार्च को आम बगान में सामूहिक दीप जलाकर टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से लोगों से उक्त तिथि पर परंपरा को कायम रखते हुए घरों पर दीप जलाने का अनुरोध किया है। इस दिन टेल्को आम बगान में मुख्य कार्यक्रम के तहत केक भी कटेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रबंधन के वरीय अधिकारियों समेत यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री शिरकत करेंगे।

 

कार्यक्रम: रक्तदान शिविर

तिथि – 3.3. 2025

समय – सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक।

स्थान – टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर।

Related Posts