हलुदबनी ओपी के पास से टेम्पो चोरी, पुलिस भी हैरान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र में टाटा-पटमदा मुख्य सड़क किनारे स्थित हलुदबनी ओपी के पास से अज्ञात चोरों ने एक सवारी टेम्पो चोरी कर लिया। यह घटना रविवार देर रात की है, जब ओपी गेट से महज 30 फीट की दूरी पर खड़ा टेम्पो अचानक गायब हो गया।
इस संबंध में हलुदबनी गांव निवासी टेम्पो मालिक संजय तंतुबाई ने सोमवार को बोड़ाम थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। संजय ने बताया कि रविवार की शाम हमेशा की तरह उन्होंने टेम्पो को घर के बाहर खड़ा किया और स्टीयरिंग लॉक कर सोने चले गए। सुबह उठने के बाद जब बाहर निकले, तो टेम्पो गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
घटना के बारे में जानकारी लेने पर हलुदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों ने बताया कि ओपी में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है, जिससे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।
थाना प्रभारी ने भी स्वीकार किया कि गेट पर तैनात जवानों की पहरेदारी के बावजूद टेम्पो चोरी कैसे हुई, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।