एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दस हजार घुस लेते एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि विवाद के पक्ष में निर्णय कराने के नाम पर आफताब अंसारी ने कुल 40 हजार रुपये की मांग की थी.
पहली किस्त के रूप में वह 10 हजार रुपये ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसीबी एसपी आरिफ इकराम ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
अब यह देखना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन अधिकारी या कर्मचारी शामिल हैं.
क्या सिर्फ ऑपरेटर तक कार्रवाई सीमित रहेगी या इस भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा.
बता दें कि जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि समय -समय पर कारवाई किया जा रहा है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.