Regional

धर्म स्थापना हेतु आहुति देने वाले दधीचिओं को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान किया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:जमशेदपुर में दधीचि दिवस 5 मार्च के पूर्व 4 मार्च को धर्म स्थापना हेतु आहुति देने वाले दधिचियो को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान किया।

दधीचि दिवस की जानकारी देते हुए आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने बताया कि 5 मार्च, 1967 को कम्युनिस्ट के गुंडों ने आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यालय, आनंद नगर पर हमला किया था

और उन पापियों का कुत्सित इरादा था कि आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक परम पूज्य *बाबा श्री श्री आनंदमूर्ति जी* की हत्या कर आनन्दमार्ग को खत्म कर दिया जाये। इन अमानवीय, धर्म विरोधी अनैतिक ताकतों ने निरीह निहत्थे पांच धर्म रक्षक

आध्यात्मिक सैनिकों कि नृशंस हत्या कर दी थी । उन्हीं दधीचिओं, “भागवत धर्म” के लिए जीवन न्योछावर करने वाले आचार्य अभेदानन्द अवधूत,

आचार्य सच्चिदानन्द अवधूत,श्री भरत कुमार जी ,श्री प्रभाष कुमार जी,

श्री अवधेश जी एवं बलिदानीयों के याद में यह रक्तदान कार्यक्रम किया गया । कल 5 मार्च के दिन साधक गण 12 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पाप शक्ति के विरुद्ध विरोध प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर आनंदमार्गी पाप शक्ति के विरुद्ध अनवरत संग्राम जारी रखने का संकल्प लेते है।

Related Posts