सड़क हादसा में घायल एक और की मौत, तीन घायलों का चल रहा है इलाज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पिपला के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में घायल हुए दिगंबर सिंह (45 वर्ष) ने सोमवार देर शाम एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया।
इस सड़क हादसे में पहले ही 16 वर्षीय किशोर दयाल सिंह की मौत हो चुकी थी। वह मलियंता गांव का निवासी था और हाल ही में किसी होटल में काम करने के बाद अपने गांव लौटा था। दुर्घटना के समय वह बाइक चला रहा था, जबकि उसके पीछे प्रभाकर सिंह और रत्नाकर सिंह बैठे थे। हादसे में घायल दोनों युवकों का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है।
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दिगंबर सिंह अपने साढ़ू गौरी प्रसाद के साथ घूमने निकले थे। इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल दिगंबर ने एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि गौरी प्रसाद को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है।
हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें अब तक दो की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य का इलाज एमजीएम और रिम्स में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।