Crime

बाइक से गिरकर युवती की मौत, प्रेमी शव छोड़कर फरार, हत्या की जताई आशंका

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार प्रेमी के साथ बैठी युवती प्रमिला सरदार (21) की गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसका प्रेमी सागर शव को एमजीएम अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।

मंगलवार दोपहर बाद परिवार को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां प्रमिला का शव पड़ा मिला। मृतका के भाई रॉबीन सरदार ने बताया कि प्रमिला रसूनचोपा की रहने वाली थी। वह घर से किसी परिचित के पास जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन बाद में उसकी दुर्घटना में मौत की खबर आई।

प्रमिला तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। भाई रॉबीन का आरोप है कि हादसे के बाद प्रेमी सागर ने उसे अस्पताल में छोड़ दिया और भाग गया। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।

फिलहाल पुलिस जादूगोड़ा निवासी सागर की तलाश में जुटी है। प्रमिला का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Posts