Crime

जमशेदपुर में गैंगस्टर अखिलेश सिंह के तीन सहयोगी गिरफ्तार, 9MM पिस्टल बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तड़ीपार अपराधी अंशु चौहान, बाबू तिवारी उर्फ अजय सिंह और एक महिला को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 9MM की पिस्टल बरामद की। तीनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी बताए जा रहे हैं, जो फिलहाल जेल में बंद है।

मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने सिदगोड़ा रोड नंबर 2 स्थित क्वार्टर नंबर 1 में छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा। अंशु चौहान, जो भालूबासा ग्वालाबस्ती का रहने वाला है, अखिलेश गिरोह का सक्रिय सदस्य और कुख्यात अपराधी माना जाता है।

सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी मंगलवार दिन में ही क्वार्टर में पहुंचे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Posts