_कब्र से गायब हुआ कंकाल, कब्रिस्तान में तांत्रिक अनुष्ठान देख पुलिस के उड़े होश_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश:उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के ग्राम डोडिया क्षेत्र से महाशिवरात्रि की रात की एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जहां तांत्रिक अनुष्ठान के लिए कब्र से एक युवक का शव गायब कर दिया गया था. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस रहस्यमयी घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
कब्रिस्तान में मिले तांत्रिक अनुष्ठान के सबूत
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी की सुबह डोडिया गांव में लोगों को कब्र से शव गायब होने की खबर मिली. जब स्थानीय लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां एक खुदी हुई कब्र और तांत्रिक पूजा सामग्री पड़ी मिली. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.
सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
जांच के दौरान मस्जिद के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. जिसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति गांव में किसी का पता पूछते नजर आए. इसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच तेज की और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया. जिसके बाद जांच में पता चला कि डोडिया गांव के कचरु चंद्रवंशी ने महाशिवरात्रि से एक दिन पहले अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था. ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घूमते और लोगों से कचरु के घर का पता पूछते देखा था. इसी रात कब्रिस्तान से युवक का शव भी गायब हुआ था.
पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव कंकाल से छेड़छाड़ और अन्य संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. खाचरौद एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि “कब्र से शव गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया. इस मामले में डोडिया गांव के एक व्यक्ति समेत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के 2 लोगों की संलिप्तता सामने आई. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पता चला है कि काला जादू कर आर्थिक लाभ के लिए कंकाल निकाले गए थे.”