चाईबासा में होली और रमजान के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक आयोजित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में 6 मार्च को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी होली और रमजान के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में यह बताया गया कि होली 14 मार्च को है, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को होगा और इस समय मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजा भी रखा जा रहा है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर सभी आयोजनों पर निगरानी रखने तथा आयोजन से पहले स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखें। इसके अलावा, सभी व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर निगरानी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को मिठाई दुकानों और होटल्स की गहन जांच करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा तंत्रों को सक्रिय रखा जाए और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शांति समिति के सदस्यों से संपर्क बनाए रखें और उनके नंबर कंट्रोल रूम में दर्ज करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी और विभाग अपने दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे, ताकि होली और रमजान के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।