दलमा जंगल से भटककर बोड़ाम बाजार पहुंचा घायल हिरण, ग्रामीणों ने बचाया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पटमदा स्थित दलमा के जंगल से भटककर एक नर हिरण गुरुवार की सुबह बोड़ाम बाजार पहुंच गया। अहले सुबह करीब 5:30 बजे जब ग्रामीणों ने उसे देखा, तो अचानक कुत्तों का झुंड उसका पीछा करने लगा। घबराकर भागते हुए हिरण श्यामापद गोप के आंगन में लगे जाल में फंस गया। इसके बाद कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
घर के बाहर अचानक हुई हलचल और हिरण की चीखें सुनकर श्यामापद गोप तुरंत बाहर आए। उन्होंने साहस दिखाते हुए कुत्तों को वहां से भगाया और घायल हिरण को सुरक्षित अपने घर में रख लिया। हिरण के शरीर पर कई जगह जख्म थे, जिससे खून बह रहा था। श्यामापद गोप ने प्राथमिक उपचार के रूप में जड़ी-बूटी की दवा लगाकर उसे राहत पहुंचाई।
इसके बाद, उन्होंने तुरंत बोड़ाम थाना और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बोड़ाम थाने के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद मजीद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। गांव में पहली बार हिरण के देखे जाने को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे। गांव के ही पुतुल प्रमाणिक ने अनुमान लगाया कि संभवतः दलमा जंगल में घूम रहे बाघ के डर से यह हिरण वहां से भागकर गांव की ओर आया होगा।
सुबह करीब 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने श्यामापद गोप की सराहना की, जिन्होंने न केवल हिरण को बचाया, बल्कि उसका प्राथमिक उपचार भी किया। इसके बाद वन विभाग की टीम हिरण को बेहतर इलाज और देखभाल के लिए अपने साथ ले गई।