Crime

जमशेदपुर में उद्यमी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी और एएसएल मोटर्स के संचालक उद्यमी दिलीप गोयल को अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 21 सेकेंड की बातचीत में अपराधी ने उन्हें धमकाया। इस घटना के बाद से दिलीप गोयल और उनका परिवार दहशत में है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस कॉल करने वाले अपराधी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि अपराधी स्थानीय है या बाहरी और इसमें किसी करीबी की संलिप्तता तो नहीं है।

कारोबारी वर्ग में चिंता

दिलीप गोयल का कारोबार आदित्यपुर और गम्हरिया में फैला है। धमकी मिलने से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे शहर के व्यापारी भी चिंतित हैं। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब जमशेदपुर में किसी व्यापारी को धमकी दी गई हो। इससे पहले भी रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। उपेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सोनू सिंह और कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर भी व्यापारियों से वसूली की घटनाएं हो चुकी हैं।

2008 में भी धमकियों से दहला था शहर

साल 2008 में एमएमजी गिरोह ने शहर के कारोबारियों को बम से उड़ाने की धमकी देकर रंगदारी मांगी थी। इस दौरान श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे समेत अन्य व्यापारियों को टारगेट किया गया था। गिरोह का सरगना शिवाजी राय बारीडीह का रहने वाला था, जो व्यापारियों के घर चिट्ठी और ऑनलाइन मैसेज भेजकर रंगदारी मांगता था। हालांकि, बाद में वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया था।

 

पुलिस का बयान

इस मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा,

“उद्यमी को धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस कॉल करने वाले की पहचान करने और उनके मंसूबों को उजागर करने के लिए जांच में जुटी है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।”

Related Posts