कैरेज कॉलोनी में फायरिंग और पथराव मामले में सात गिरफ्तार, 25 पर केस दर्ज, तलाशी लेने के दौरान हंगामा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी मुसलिम बस्ती में मंगलवार देर रात हुई फायरिंग और पथराव के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस घटना में कुल 25 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं तलाशी के दौरान महिला और आरोपी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।वे तलाशी करने पहुंचे पुलिस कर्मियों से उलझ गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि घर में पुलिस ने गोली रख कर उसको फंसा रही है।
वहीं घटना के दौरान इलाके में पहले झड़प और पथराव हुआ था ,जिसके बाद फायरिंग की गई। इस हिंसा में छह लोग घायल हो गए, जिनमें शाहरुख, गुलाम, साजिद, अफजल और दो महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने की छापेमारी, हथियार और कारतूस बरामद
गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख के घर की तलाशी ली, जहां से एक पॉलिथीन में रखी गई जिंदा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान इलाके में हंगामा मच गया, और बस्ती की महिलाओं व परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें फंसाने के लिए जानबूझकर कारतूस रखे गए हैं। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बहस भी हुई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख, गुलाम और साजिद सहित सात लोग शामिल हैं। वहीं, मोहम्मद शाहिद के बयान पर शहबाज उर्फ बोंदू, रेहान, शाहिद, सादीक, आवेश, सलादुद्दीन, यान, सागीर, सरबरी खातून, सोनी, जीनत, तरन्नुम, काला फारुख, डोली, चंदन समेत कुल 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर, मोहम्मद शाहरुख के बयान के आधार पर एक अन्य मामला दर्ज किया गया, जिसमें अफजल, कैसर, अफजल की मां, करण सिंह, संतोष सिंह, अमीना, इतरुस खान, बादशाह खान, सानू खान, हबीब, नसीमा बेगम, गुलाम उर्फ मिथुन, रकीब, हसीब, सहेनशा, रज्जाक, मुश्ताक, मोहम्मद चांद, और मोहम्मद साजिद सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का सख्त रुख, इलाके में बढ़ाई गई निगरानी
बुधवार रात को भी पुलिस ने दलबल के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं, हिंसा के मद्देनजर कैरेज कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।