Crime

कौशांबी में यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

उत्तर प्रदेश: कौशांबी जिले में गुरुवार तड़के यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई मॉड्यूल से जुड़े खतरनाक आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आतंकी पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है और सितंबर 2024 में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लाजर मसीह लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था।

गिरफ्तारी के दौरान लाजर मसीह के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और अवैध हथियार बरामद किए गए। बरामद सामग्री में तीन एक्टिव ग्रेनेड, दो एक्टिव डेटोनेटर, एक रूसी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev), 13 जिंदा कारतूस, सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और सिम कार्ड के बिना एक मोबाइल फोन शामिल है।

यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि यह आतंकी बब्बर खालसा के जर्मन मॉड्यूल के आतंकी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। उसे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि लाजर मसीह को आईएसआई से सीधे निर्देश मिल रहे थे और वह किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब की जेल से फरार हुआ था और तब से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं। यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन ने आईएसआई के नापाक इरादों को करारा झटका दिया है। अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य आतंकियों और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके।

Related Posts