चुनाव से पहले ‘मोदी बाबा’ बिहार भेज रहे बाबाओं का झुंड’ RJD का बागेश्वर बाबा पर बड़ा हमला_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
पटना: बिहार में बाबाओं के दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बाबा बागेश्वर धाम और अन्य बाबाओं के बिहार दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव को लेकर मोदी जी सभी बाबाओं को भेज रहे हैं. लेकिन बिहार में इस बार चुनाव में इन बाबाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा.
‘मोदी बाबा बिहार में भेज रहे बाबा’: दरअसल, बिहार में बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो रहा है और उसको लेकर आरजेडी हमलावर है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि दिल्ली में बैठे मोदी बाबा बिहार में बाबाओं का झुंड चुनाव से पहले भेज रहे हैं. लोगों ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम बनाने का निर्णय ले लिया है, ताकि उनके बच्चों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव नेतृत्व में इस बार सरकार बनेगी. बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है.
“लोगों ने तेजस्वी यादव को वोट देना का मन बना लिया है. हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को इतिहास में जाना चाहिए. कोई भी बाबा अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो समझ लीजिए कि ये बात कहां से उठ रही है. मोदी बाबा के द्वारा ये प्रचारित किया जा रहा है. लेकिन अब यहां किसी बाबा की नहीं बल्कि हर जाति धर्म के लोगों की चलती होगी. महंगाई, बेरोजगारी और क्राइम से लोग तबाह है.”- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
‘अनर्गल प्रलाप कर रही आरजेडी’: आरजेडी की ओर से बाबाओं के दौरे पर आपत्ति जताने पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा आरजेडी नेताओं के पास कोई काम नहीं है और इसलिए इस तरह की बात करते हैं. मोदी जी के खिलाफ बोलने के लिए मौका खोजते हैं.
“अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. जो मन कर रहा है बोल रहे हैं. देश में सनातन संस्कृति है, आस्था का केंद्र बना हुआ है. बाबा आ रहे हैं और अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं.”- सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री, बिहार
जमा खान का बयान: वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि आरजेडी नेताओं को विकास से कोई लेना देना नहीं है. हमारे नेता ने बिहार में विकास का काम किया है, लेकिन ये लोग विकास की बात नहीं करेंगे. जमा खान ने कहा जो भी बिहार में बाबा आ रहे हैं, ऐसी कोई बात ना करें जिससे समाज का सौहार्द बिगड़े.
विपक्ष के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है, इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. कोई भी बाबा है, सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्दों का प्रयोग ना करें. ये देश बाबर का नहीं है, शेरशाह सूरी का नाम लेते तो अच्छा रहता. काम की बातें करिए, विकास की बातें करिए. चुनाव सामने है, उसपर काम कीजिए.”- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार
बागेश्वर बाबा ने क्या कहा था?: बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को गोपालगंज में भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित राम जानकी मठ पहुंचे, जहां पांच दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत की गई. इस दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा कि मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है. कहते हैं घेरेंगे, मारेंगे. अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं. इस बयान के बाद से बिहार में सियासत गरमा गई है.