Crime

_ईंट-रॉड से सिर कूचकर गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, 2 वाहनों से आए 12 बदमाशों ने खेत में घेरा_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:चंदौली में कार सवार बदमाशों ने ईंट और रॉड से सिर कूचकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. प्रॉपर्टी डीलर गाजीपुर का रहने वाला था. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सूरज यादव ने बताया कि गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव (35) उनके दोस्त थे. वह प्रॉपर्टी डीलर थे. उनकी ससुराल चंदौली के अलीनगर इलाके के जंसो की मड़ई गांव में है. पवन नईकोट गांव के पास अपने नए मकान का निर्माण करवा रहा था. वह रोजाना ट्रैक्टर से ड्रमों में पानी भरकर जंसो की मड़ई गांव में जाता था.

पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था. गांव में यूनियन बैंक से कुछ आगे बढ़ने पर नहर पुलिया के पास स्कार्पियो सवार 12 बदमाशों ने उसे घेर लिया. पवन ने खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया. ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा, लेकिन ईंट-रॉड से लैस बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर हमला करना शुरू कर दिया.

 

सिर भी कूच डाला. इसके बाद बदमाश भागने लगे. इस दौरान उनकी कार खेत में फंस गई. बदमाश स्कार्पियो छोड़कर भाग निकले. हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में पवन को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी दूसरी कार को बगैर हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा. इससे अंदेशा है कि बदमाश 2 वाहनों से आए थे. हत्या का कारण समेत अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है.

Related Posts