किरीबुरु में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाने का निर्णय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।किरीबुरु थाना परिसर में थाना प्रभारी मुनाजीर हसन की अध्यक्षता एवं एसआई जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया और आगामी होली, रमजान, सरहुल एवं मागे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी को सख्ती से रोकेगी। तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और वाहन जब्त किए जाएंगे। होली के दिन जल आपूर्ति का समय बढ़ाने की मांग की गई
जो लोग होली नहीं खेलना चाहते या रमजान के चलते रोज़े में हैं, उन पर जबरदस्ती रंग-गुलाल न डाला जाए। बैठक में एएसआई बिपिन बिहारी सिंह, अजय कुमार भारती, भारतेन्दु कुमार सिंह, अनुराग धीरज मुंडू, हरेराम सिंह, उप मुखिया शमशाद आलम,
सुमन मुंडू, पंसस मुक्ता मुंडू, अबरार अहमद, रब्बे आलम, आलम अंसारी, इरशाद अली, इमरान खान उर्फ सोनी, प्रतिमा सिंह, कुमुद हेम्ब्रम, नेहा हेम्ब्रम, मिनहाज कुरैशी, सिकंदर खान, पी. सी. माझी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।