Crime

_नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर निकला चोर, मऊ के शीतला माता मंदिर से चुराए थे मुकुट और जेवर_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्यप्रदेश:मऊ के नगर क्षेत्र कोतवाली के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में तीन मार्च को दिन हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ ही गाजीपुर निवासी दीपक राय को गिरफ्तार किया है, जो कि राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल का खिलाड़ी है.

हालांकि मंदिर में चोरी क्योंकि इसका खुलासा नहीं किया है, पुलिस पूछताछ कर रही है. मंदिर से मुकुट, मूर्ति और मूर्ति पर चढ़ाए गए आभूष चुरा लिए थे, जिनकी संख्या 50 के करीब थी. प्रसिद्ध मंदिर में चोरी होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष था. क्योंकि इस मंदिर की बहुत मान्यता है, यहां दूसरे जिले से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. मनोकाना पूरी होने पर श्रद्धालु शीतला माता को आभूषण चढ़ाते हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि शीतला मंदिर के गर्भगृह में चोरी करने वाले चोर दीपक राय को कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला कासिमपुर पोखरी के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दीपक के पास से चोरी गई 97 फीसदी जेवरात (पीली धातु के सामानों) को रिकवरी कर लिया गया है. दीपक राय गाजीपुर जिले के जमनिया क्षेत्र का निवासी है. इसने अपने गांव के एक साथी के साथ मिलकर शीतला मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जो अभी फरार है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने चोरी के बाद कई टीम गठित की गई थी. चोरी हुए सभी आभूषण व मूर्ति बरामद कर लिया गया है. चोरी में शामिल एक आरोपी फरार है. पूछताछ चल रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के बाद गैंगस्टर में भी पाबंद किया जाएगा।

Related Posts