दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेगा 2500 रुपये

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:दिल्ली की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने हर गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली ‘महिला समृद्धि योजना’ का ऐलान कर लिया है। कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर मुहर लग गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है।
वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘हमने कैबिनेट कि बैठक कि दिल्ली के बहनो से जो वादा किया था, 2500 देने कि बात को मुहर लगा दी है। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।
‘केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज मुझे खुशी है और मैं सीएम रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि महिला समृद्धि योजना के लिए, उन्होंने दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।*