Crime

दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 14 वर्षीय किशोर गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के तिरिंग गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 मार्च को दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। इस घटना में आरोपी एक 14 वर्षीय किशोर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान पास में रहने वाला किशोर वहां पहुंचा और बच्ची को खाना खाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। आरोपी उसे अपने घर के पीछे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया

 

इस दौरान एक पड़ोसी युवक ने किशोर को ऐसा करते हुए देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान किशोर ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया

पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है और मामले की जांच जारी है। आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है।। ।

Related Posts