अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक पूर्णिमा साहू ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे उपहार, आशीर्वाद को बताया सबसे बड़ी पूंजी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को किशोरी नगर (छायानगर) स्थित आश्रय गृह में जरूरतमंद महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री, फल और साड़ियाँ वितरित कीं। इस सेवा कार्य में उनके पति एवं समाजसेवी ललित दास भी सहभागी रहे।
विधायक पूर्णिमा साहू और उनके पति ने महिलाओं को सम्मानपूर्वक भोजन परोसा और सप्रेम उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक ने कहा, “हमें हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग करना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सम्मान, अधिकार गौरव को समर्पित है। आज अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर मातृशक्ति के साथ खुशियाँ साझा करने का सौभाग्य मिला।
इन माताओं-बहनों की मुस्कान और उनका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
इस नेक पहल के लिए महिलाओं ने विधायक पूर्णिमा साहू और ललित दास को आशीर्वाद देते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित रहीं।