Crime

राजनगर में तेज रफ्तार डाला गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक और खलासी की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित तेलाई में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार 407 डाला गाड़ी (संख्या JH-01CN 2203) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक शीशम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन में ही फंसे रह गए।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना राजनगर थाना को दी और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पोटका गांव निवासी अर्जुन गोप (चालक) और लोधा गांव निवासी राकेश गोप (खलासी) के रूप में हुई है।

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया। इस दर्दनाक हादसे से दोनों मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts