साईं अमन प्ले स्कूल में बच्चों ने ‘इंडिया जीतेगा’ के नारे लगाकर क्रिकेट फाइनल के लिए की भारत की जीत की दुआ*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी क्रिकेट फाइनल मुकाबले को लेकर चाईबासा के सदर बाजार स्थित माहुरी भवन में साईं अमन प्ले स्कूल के बच्चों ने एक अनोखे अंदाज में भारत की जीत के लिए दुआ मांगी। इस विशेष अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों की पारंपरिक वेशभूषाओं में सजे-धजे होकर “इंडिया जीतेगा” के जोरदार नारे लगाए।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने इस आयोजन के बारे में कहा कि बच्चों की दुआ हमेशा ऊपर वाले तक पहुंचती है, और आज हम सब मिलकर यही दुआ कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में विजयी हो। उन्होंने कहा कि इस मैच में भारत की जीत पूरे विश्व में भारत का डंका बजाने के समान होगी।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी और इसीका चक्रवर्ती भी मौजूद थीं और बच्चों के साथ इस खुशी के पल का हिस्सा बनीं। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह और जोश देखने लायक था, क्योंकि वे भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए अपनी पूरी मेहनत और आस्था से इस आयोजन में शामिल हुए।
यह आयोजन न केवल भारत की जीत की शुभकामनाओं का प्रतीक था, बल्कि यह एकता, भाईचारे और खेल भावना का भी परिचायक था, जहां विभिन्न धर्मों के बच्चे एक साथ मिलकर अपने देश के लिए शुभकामनाएं भेज रहे थे।