सेल चिड़िया माईस चिकित्सालय का निरीक्षण सह ऑडिट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल चिड़िया माईस चिकित्सालय का निरीक्षण सह ऑडिट टीम द्वारा मरीजों के सुविधाओं की जांच सेल चिड़िया महाप्रबंधक रवि रंजन की अध्यक्षता मे की गई । इस अवसर पर हर दृष्टिकोण से चिकिसालय के सुविधाओं को संतोषजनक बताया गया ।
वरीय चिकित्सक डॉ सुशान्त कुमार एवं दत्त चिकित्सक डॉ सक्षम ने सुविधाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि सेल चिकित्सालय में अविलंब दन्त चिकित्सा विभाग का विस्तार करने की प्रक्रिया जारी है।
महाप्रबंधक रवि रंजन ने
बताया कि सेल चिड़िया माईंस चिकित्सालय सेल कर्मियों की स्वास्थ्य की देखभाल करने की बेहतर चिकित्सा केन्द्र है। इसमें विशिष्टता प्राप्त चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के द्वारा तथा विभिन्न प्रकार के उपकरणों की सहायता से रोगियों का निदान एवं चिकित्सा की जाती है।रोगी की देखभाल और उनकी सेवा व देखभाल करने के लिए चिकित्सा कर्मी सदैव तत्पर रहते है।