तेज रफ्तार बस की टक्कर से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत उमारटोली के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची से टाटा जा रही झारखंड दुतगामिनी बस ने अमृत सिंह मुंडा, ठाकुर सिंह और बुधराम महतो को टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब वे तीनों बाइक से चांडिल की ओर जा रहे थे। चौका के उमारटोली के पास पीछे से आ रही बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।