Regional

53वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आगाज, शोभायात्रा और धार्मिक कार्यक्रमों से शुरू हुआ उत्सव* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।श्री श्याम प्रचार मंडल चाईबासा द्वारा 53वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आज शानदार उद्घाटन हुआ। इस विशेष अवसर पर स्थानीय करणी मंदिर में निशान पूजन के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जो शहर का भ्रमण करते हुए श्री सत्यनारायण ठाकुर बाड़ी मंदिर पहुंची।

शोभायात्रा में कोलकाता के भवानी चंग ग्रुप और टाटा नगर के महावीर अग्रवाल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए, साथ ही मनोरम झांकी भी प्रभु श्री श्याम की शोभायात्रा में शामिल हुई, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी।

कार्यक्रम के संयोजक रमेश खिरवाल (लड्डू) और सह संयोजक रूपेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। श्री श्याम प्रचार मंडल के अध्यक्ष अनिल मुरारका और सचिव अशोक विजयवर्गी ने इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम के संचालन हेतु उपसमितियों का गठन किया।

आगे के कार्यक्रमों में 10 मार्च को श्री गणेश पूजन सुबह 9 बजे, ग्यारस ज्योत संध्या 7 बजे से, और भजन संध्या 8.30 बजे कोलकाता के राज-गुरु के द्वारा श्याम मंदिर ठाकुर बाड़ी में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 11 मार्च को फाल्गुन सुदी ग्यारस की ज्योत 11 बजे से, अखंड ज्योति पाठ 3 बजे से मोनु शर्मा (टाटानगर) द्वारा, और रात्रि 7.30 बजे आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

कार्यक्रम की व्यवस्था में विभिन्न उपसमितियों का योगदान रहा, जिनमें चंदा और बाबत, भजन व्यवस्था, निशान व्यवस्था, भंडारा व्यवस्था, पूजन व्यवस्था, और छप्पन भोग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इस महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई व्यवस्थाओं से यह महोत्सव और भी भव्य और आकर्षक बन रहा है।

Related Posts