Regional

द्वितीय अक्षय चौबे स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25: मारवाड़ी युवा मंच ने रौट्रेक्ट क्लब को हराकर चैंपियन बनने का किया गौरव प्राप्त* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में स्वर्गीय अक्षय चौबे की स्मृति में आयोजित द्वितीय अक्षय चौबे स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का रोमांचक समापन हुआ, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा ने रौट्रेक्ट क्लब चाईबासा को फाइनल मैच में सात विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता चार प्रमुख संस्थाओं – मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा चैम्बर ऑफ कामर्स, रोटरी क्लब, और रौट्रेक्ट क्लब की टीमों के बीच नॉकआउट आधार पर खेली गई थी। पहले सेमीफाइनल में मारवाड़ी युवा मंच ने रोटरी क्लब को नौ विकेट से और दूसरे सेमीफाइनल में रौट्रेक्ट क्लब ने चाईबासा चैम्बर ऑफ कामर्स को महज चार रन से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

फाइनल मैच अपराह्न 1 बजे से खेला गया, जिसमें रौट्रेक्ट क्लब चाईबासा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये। रौट्रेक्ट क्लब की ओर से कन्हैया पांडेय और शुभम दास ने 21-21 रन, जबकि रवि अग्रवाल ने 20 रन बनाए। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रुपेश सोनी ने तीन और राहुल विजय ने दो विकेट लिए।

 

जीत के लिए निर्धारित 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मारवाड़ी युवा मंच ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मारवाड़ी युवा मंच ने 11.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 125 रन बनाये और प्रतियोगिता को जीत लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक, आशुतोष शेखर ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा ने उपविजेता ट्रॉफी सौंपी। फाइनल मैच के शानदार प्रदर्शन के लिए मारवाड़ी युवा मंच के रुपेश सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

इसके अलावा, प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए:

 

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार रुपेश सोनी (मारवाड़ी युवा मंच)

 

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार कन्हैया पांडेय (रौट्रेक्ट क्लब)

 

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार विपुल दाहिमा (मारवाड़ी युवा मंच)

 

 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों के लिए राजेश चौबे का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने इस प्रतियोगिता को और विस्तारित कर दो और टीमों – पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ और जिला प्रशासन को शामिल करने का सुझाव दिया, जिसे प्रायोजक परिवार ने सहर्ष स्वीकार किया।

Related Posts