Crime

दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कुंद्रीझुर में दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवासाई निवासी राहुल गोप, सन्नी पूर्ति, गणेश बिरुवा अपने मोटरसाइकिल से जगन्नाथपुर के कुंद्रीझुर में माघे पर्व मनाकर अपने जीजा के घर जिन्तुगोड़ा जा रहा था। कुंद्रीझुर से निकलने के पश्चात ही सामने से आरही बड़ानंदा लोहापी निवासी गंगाराम बोबोंगा एवं मनीष बोबोंगा अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। सभी युवक नशे की धुत में होने के कारन अनियंत्रित हो गया जिससे दोनो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गया।

जिससे घटना स्थल पर ही दोनो मोटरसाइकिल चालक राहुल गोप एवं गंगाराम बोबोंगा की मौत होई। राहगिरो के द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस को घटना की सुचना दिया गया। घटना की सुचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मृतक सहित दोनो घायलो को जगन्नाथपुर समुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया।

जाहा दोनो घयल युवक गणेश बिरुवा एवं सन्नी पुर्ति का प्राथमिक उपचार किया गया। वही गणेश बिरुवा को अत्यधिक चोटे आने के कारन गंभीर रुप घायल होगया। जिसे प्राथमिक उपचार कर चाईवासा रेफर कर दिया गया। वही सन्नी पुर्ति को हल्की चोटे आई है।

Related Posts