गुवा सेल प्रबंधन से ग्रामीणों को अविलंब रोजगार दिया जाय— बिपीन पूर्ति

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल गुवा खदान से प्रभावित सीएसआर गांवों से 500 बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की अपील झामुमों नोवामुंडी क्षेत्र के वरीय नेता विपीन पूर्ति ने की है। उन्होंने कहा कि सेल गुवा प्रबंधन सिर्फ ग्रामीणों व अन्य लोगों को रोजगार के मुद्दों पर गोल- गोल घुमा रही है। सेल फौरेस्ट क्लियरेंस के बाद रोजगार देने की बात कर रहे है। तत्काल कम से कम 100 बेरोजगारों को रोजगार देकर शुभारम्भ की जानी चाहिए ।
सभी गांवों से 50-50 बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए। पूर्व में भाजपा सरकार ने भी वादा किया था कि प्रत्येक साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे। लेकिन आज तक नहीं दिया। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इकाई रेल, बीएसएनएल, बैंकिंग आदि को भाजपा सरकार खत्म कर दी है।
अब राज्य सरकार पर रोजगार देने का दायित्व है। नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण युवकों को रोजगार दिया जाना नितांत आवश्यक है ।