Regional

सेवानिवृत्त BSF सब-इंस्पेक्टर गणेश चंद्र माझी का गांव में भव्य स्वागत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर गणेश चंद्र माझी का उनके पैतृक गांव तारासपुर पहुंचने पर ग्रामीणों और परिजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शनिवार को गांव लौटते ही फूल-मालाओं, आरती और पारंपरिक नगाड़ों की धुन पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उनका सम्मान किया, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

39 वर्षों की गौरवशाली सेवा

 

गणेश चंद्र माझी ने 30 जून 1986 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होकर देश की सेवा शुरू की थी। वे BSF की 115 बटालियन, G कंपनी में रहे और 19 वर्ष तक देश की रक्षा में अपना योगदान दिया। उन्होंने अपने सेवा काल में भारत के विभिन्न कोनों में ड्यूटी निभाई, जिसमें चार वर्ष जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में तैनाती भी शामिल रही। कई बार वे आतंकियों से सीधी मुठभेड़ों का हिस्सा बने।

 

देशसेवा से सेवानिवृत्ति तक का सफर

 

गणेश चंद्र माझी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी अंतिम तैनाती के बाद 28 फरवरी 2025 को सेवा से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने कहा कि 39 वर्षों की देशसेवा के बाद अब वह अपने परिजनों के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हैं।

गांव में खुशी और गर्व का माहौल

 

गणेश चंद्र माझी की सकुशल वापसी पर गांव में खुशी और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों ने देश के लिए उनके समर्पण और साहसिक सेवा को सलाम किया। पूरे गांव में जश्न और सम्मान समारोह जैसा माहौल बना रहा, जिससे यह पल सभी के लिए यादगार बन गया।

Related Posts