Regional

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रक खलासी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे वाशिंग लाइन से रेल पुलिस ने एक ट्रक खलासी का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी शाहनवाज शेख (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

तीन दिन पहले ट्रक लेकर आया था जमशेदपुर

 

शाहनवाज शेख तीन दिन पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर से गुड़ लेकर जमशेदपुर के परसुडीह बाजार समिति पहुंचा था। वह ट्रक में खलासी के रूप में आया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार शाम से वह लापता था।

 

भागने की कर रहा था कोशिश, मौत बनी पहेली

 

सूत्रों के मुताबिक, परसुडीह पहुंचने के बाद शाहनवाज ने कई बार वहां से भागने की कोशिश की थी। लेकिन आखिरकार वह ट्रेन की चपेट में कैसे आ गया और उसकी मौत कैसे हुई, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

रेल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शव को देखने से यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि यह हादसा है या कोई और मामला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं, शाहनवाज के परिवार को भी सूचना दे दी गई है।

Related Posts